सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोडीन कफ सिरप मामले में आरोपियों और माफिया को सरकार का संरक्षण मिलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय रैकेट है, जिसमें 700 कंपनियों की संलिप्तता और हजारों करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आ रही है। सरकार महत्वपूर्ण तथ्यों को छिपा रही है।
प्रदेश सपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश ने मांग की कि मामले में शामिल सभी माफिया और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। मुख्यमंत्री के शेर पर शायराना जवाब देते हुए उन्होंने कहा, अपना चेहरा न पोछा गया आपसे, आईना बेवजह तोड़कर रख दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार कुछ तस्वीरें दिखाकर सच्चाई से ध्यान भटकाना चाहती है।
यदि तस्वीरों में उनके साथ खड़ा व्यक्ति माफिया है, तो वही तस्वीरें मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के साथ भी हैं। अखिलेश ने तुकबंदी में कहा कि बच्चों की जान दांव पर लगाकर मुनाफा कमाया गया और अपनों को बचाने की कोशिश की गई। अखिलेश ने कहा कि जब सरकार खुद फंसने लगी तो समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी बड़े रैकेट की आशंका जताई।
अमिताभ ठाकुर की आवाज दबाने का आरोप
अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिखाई गई तस्वीर में शामिल व्यक्ति का हजारों वर्गफुट में मकान है, जो माफिया-अधिकारी गठजोड़ को दर्शाता है। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की बात दबाने के लिए पुलिस द्वारा सीटी बजाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने इसे अन्याय बताया। साथ ही भाजपा सरकार पर संविधान और कानून न मानने तथा एनएफएस के जरिए पिछड़ों और दलितों को नौकरियों से वंचित करने का आरोप भी लगाया।
