सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जातीय जनगणना भाजपा का महज एक जुमला है। जनगणना की अधिसूचना में जाति का कॉलम तक नहीं है। भाजपा का सीधा फार्मूला है, न गिनती होगी, न आनुपातिक आरक्षण-अधिकार देने का जनसांख्यिकीय आधार बनेगा। जातिगत जनगणना न करना पीडीए समाज के खिलाफ भाजपा की साजिश है। अब जब विरोध होगा तो भाजपा फिर कहेगी कि यह टाइपिंग मिस्टेक हो गई।
सपा ने कर्पूरी ठाकुर की मनाई जयंती
प्रदेश सपा मुख्यालय समेत विभिन्न जिलों में भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए की लड़ाई को मजबूत करने के लिए हम सबने यह संकल्प लिया है कि कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उत्तर प्रदेश में पीडीए सरकार बनाकर सामाजिक न्याय के राज की स्थापना करेंगे। उन्होंने सतीश समर सविता की पुस्तक ‘भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर-एक लोकतांत्रिक मूल्यों की विचार माला” पुस्तक का विमोचन किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी, पूर्व नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी विधायक राम अचल राजभर भी मौजूद रहे।
