
यूपी के महराजगंज जिले के धर्मात्मा निषाद के परिवार के लोग राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मुलाकात की। इस मौके पर अजय राय ने सवाल किया कि आखिर मंत्री के खिलाफ करवाई क्यों नहीं हो रही। आरोप लगाया कि डॉक्टर संजय निषाद की पार्टी बढ़ी लेकिन, धर्मात्मा का परिवार तबाह हो गया।
इस दौरान धर्मात्मा के भाई परमात्मा निषाद ने आरोप लगाया कि मंत्री डॉ संजय निषाद ने साजिश करके उन्हें रास्ते से हटाने का काम किया। टिकट के लिए छह करोड़ रुपया मांगा। लेकिन, वे नहीं दे पाए। वह चुनाव लड़ना चाहते थे। ऐसे में संजय निषाद ने साजिश की। इतना प्रताड़ित किया कि उन्होंने जान दे दिया। मैंने तहरीर दी है, लेकिन कोई करवाई नहीं हो रही है।