Mafia Ajit Shahi name included in truck robbery case two accomplices arrested

माफिया अजीत शाही के दो साथी गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

ट्रक का किस्त बकाया होने पर ट्रक चालक को मारपीट कर लूट की घटना में माफिया अजीत शाही और उनके साथियों का नाम शामिल कर लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। खबर है कि ट्रक लूट की केस में भी पुलिस ने माफिया अजीत शाही की रिमांड ले ली है। पुलिस जल्द ही इस केस की विवेचना पूरी कर चार्जशीट दाखिल करेगी।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान बेलघाट के छितौना निवासी अखिलेश सिंह और बेलघाट के रामपुर निवासी रामकेश उर्फ पप्पू प्रसाद के रूप में हुई है। एसओ गीडा मदन मोहन मिश्रा के मुताबिक, एक मई को शाहपुर के दामोदर उपाध्याय ने केस दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़ें: आसमान से बरस रही आग, लू के थपेड़ों ने लोगों को झुलसाया

उनका कहना है कि ट्रक को एक कंपनी के फाइनेंस कर्मचारी बताकर कुछ लोगों ने रोका और चालक को मारपीट कर नीचे उतार दिया। गाड़ी में रखे 16 हजार रुपये भी ले लिए और ट्रक को जबरन खींचकर बरहुआ के पास कहीं खड़ा करा दिए। जांच के दौरान माफिया अजीत शाही का नाम सामने आया है।

पता चला कि गाड़ियों की रिकवरी का ठेका माफिया अजीत शाही ने नाम बदलकर ले लिया है और अपने साथियों के साथ उसने वारदात कराई थी। केस में माफिया और उसके लोगों का नाम बढ़ाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *