
ठगी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में अदानी ग्रुप के नाम पर जिले के केआर गर्ल्स डिग्री कॉलेज के एकाउंटेंट व एक पॉलीबैग फैक्ट्री के संचालक के साथ-साथ हाथरस के पीसी बागला डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल से 12.37 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। केआर गर्ल्स डिग्री कॉलेज के एकाउंटेंट ने हाईवे थाने में तहरीर दी है। मामले में हाईवे पुलिस जांच करने में जुटी है।
केआर गर्ल्स डिग्री कॉलेज के एकाउंटेंट श्रवण कुमार अग्रवाल निवासी ट्रांसपोर्ट नगर ने बताया कि 31 मार्च 2023 को उन्हें एक कॉल आया। कॉलर ने अपना परिचय किशन कुमार सिंह निवासी भांती ग्राम, अहमदाबाद, गुजरात (डिप्टी जनरल मैनेजर, अदानी टोटल गैस लिमिटेड) के तौर पर दिया। वार्ता के दौरान उसने अदानी टोटल गैस कंपनी का पेट्रोल पंप खुलवाने का प्रस्ताव दिया। जमीन न होने के कारण उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया।
यह भी पढ़ेंः- हैवान पिता: एक साल की मासूम बेटी के साथ क्रूरता, पीटकर दोनों हाथ तोड़े…चीखी बेटी तो हालत देख बिलख पड़ी मां
