Poisonous snake came out in cjm court in agra

सीजीएम कोर्ट में जहरीला सांप निकला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा की दीवानी स्थित सीजीएम कोर्ट में जहरीला सांप निकला। उस समय कोर्ट में अधिवक्ताओं के साथ बड़ी संख्या में वादकारी भी मौजूद थे। सांप को देख लोगों में भगदड़ मच गई।  सूचना पर वाइल्डलाइफ टीम मौके पर आ गई, लेकिन तब तक सांप न जाने किधर चला गया,  पता ही नहीं चला। 

सीजेएम कोर्ट में सुनवाई के लिए अधिवक्ताओं और वादकारियों की भीड़ लगी हुई थी। उसी दौरान लोगों की नजर वहां एक जहरीले सांप पर पड़ी। सांप को देख लोग दहशत में आ गए। अधिवक्ताओं और वादकारियों में भगदड़ मच गई। तत्काल ही वाइल्डलाइफ टीम को सूचना दी गई।

सूचना पाकर टीम भी करीब एक डेढ़ घंटे तक सांप की तलाश में रही। सांप को निकालने के लिए दवा का भी कोर्ट रूम में छिड़काव किया गया, लेकिन सांप नहीं निकला। सांप को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *