Officers claim 18 hours power supply in village areas and 24 hours in cities.

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

उत्तर प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध है। ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे और शहरों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। गर्मी की वजह से प्रदेश में बीते शनिवार को 26,672 मेगावाट बिजली की मांग थी, जो अब तक की रिकॉर्ड मांग है। आगामी एक सप्ताह तक बिजली की मांग बढ़ सकती है। इसके लिए अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं। यह जानकारी गोमतीनगर स्थित एसएलडीसी मुख्यालय के अधिकारियों ने पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज को दी।

अधिकारियों ने बताया कि ललितपुर की 660 मेगावाट और अनपरा की 500 मेगावाट की बंद इकाइयां शुरू हो जाएंगी। वर्तमान में बुंदेलखंड के ग्रामीण क्षेत्र को 20 घंटे, नगर पंचायत मुख्यालय व तहसील मुख्यालय को 21.30 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। अध्यक्ष देवराज ने सभी विभागीय अभियंताओं, अधिकारियों को तैनाती स्थल पर ही बने रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने लोकल फॉल्ट को तुरंत ठीक करने और जनता के फोन उठाने की हिदायत भी दी। वहीं, कटिया लगाकर बिजली चोरी करने वालों की धरपकड़ करने को कहा।

ये भी पढ़ें – प्रचंड गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया

ये भी पढ़ें – जीवा ने जेल में बंद आतिफ की नोची थी दाढ़ी, काठमांडू में असलम ने दी सुपारी, शूटर विजय का कबूलनामा

चार प्रतिशत डीए बढ़ा

खराब वित्तीय स्थिति के बावजूद उप्र पावर कॉर्पोरेशन, राज्य विद्युत उत्पादन निगम, ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन, उप्र जल विद्युत निगम और अन्य सभी वितरण निगमों के कर्मचारियों को चार प्रतिशत डीए स्वीकृत किया गया है। यह जानकारी पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *