lucknow murder Suspect reached FCI officer house posing as a fake employee of Telecom company

lucknow murder
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

एफसीआई अधिकारी आदर्श की पत्नी अनामिका की हत्या फिल्मी ढंग से पूरी साजिश के साथ की गई थी। आदर्श के घर जो टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी आया था, असल में वह उक्त कंपनी का कर्मचारी ही नहीं है। न तो कंपनी की तरफ से ऐसा कोई मैसेज किसी ग्राहक को भेजा गया था। अनामिका के पास जिस नंबर से मैसेज आया था वह भी फर्जी नाम और पते पर मिला है। 

घटना का प्राइम सस्पेक्ट उक्त टेलीकॉम कंपनी का फर्जी कर्मचारी ही है। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस को छानबीन के दौरान अनामिका के बेडरूम से एक टेलीकॉम कंपनी का आईडी कार्ड भी मिला। इस पर लिखी डिटेल को चेक किया तो सारी जानकारी गलत मिली। हत्यारे ने गुमराह करने के लिए फर्जी आईडी कार्ड फेंका था। 

छानबीन में पता चला है कि आदर्श के घर एक टेलीकॉम कंपनी का मॉडम लगा है। 17 मई को अनामिका के पास एक मैसेज आया। इसमें मॉडम अपग्रेड करने की बात लिखी थी। अनामिका ने मैसेज आदर्श को फॉरवार्ड कर दिया था। 

इस पर आदर्श ने मैसेज भेजने वाले से बात की थी और शुक्रवार दोपहर घर की लोकेशन भी भेजी थी। यही नहीं, आदर्श ने पत्नी अनामिका को फोन करके बताया भी था कि टेलीकॉम कंपनी कर्मचारी आने वाला है। दोपहर डेढ़ बजे के करीब उक्त युवक अनामिका के घर आया। इसके बाद क्या हुआ किसी को नहीं पता।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *