Swarveda Mahamandir Special Story of four thousand couplets written on walls

स्वर्वेद महामंदिर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सात मंजिला और 180 फीट ऊंचे स्वर्वेद महामंदिर की संगमरमरी दीवारों पर स्वर्वेद के चार हजार दोहे लिखे हैं। 19 साल तक लगातार छह सौ कारीगर, दो सौ मजदूर और 15 इंजीनियर की मेहनत आज महामंदिर के पूर्ण स्वरूप में साकार हो चुकी है। हालांकि मंदिर का प्रथम तल ही आम लोगों के लिए खुलेगा और इसे पूरी तरह शुरू होने में दो साल का समय और लगेगा। इसे सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी आम जनता को समर्पित करेंगे।

स्वर्वेद महामंदिर देश ही नहीं दुनिया का अनोखा मंदिर है। यहां देवी और देवता की प्रतिमा नहीं है। मंदिर में पूजा की जगह ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति के लिए योग साधना की जाएगी। गुरु परंपरा को समर्पित इस महामंदिर को योग साधकों की साधना के लिए तैयार किया गया है। 100 करोड़ की लागत से तैयार मंदिर सोमवार से आम साधकों व श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: बुजुर्गों को सम्मान-बच्चों को दुलार, महिलाओं का वंदन, पहले दिन इस अंदाज में दिखे पीएम मोदी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *