यूपी के सुल्तानपुर में अमन हत्याकांड में सोमवार को एसपी ने चांदा थानाध्यक्ष दीपेंद्र विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक चुन्नू लाल सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। ऊधर, घरवालों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। वह मामले के पूरी तरह खुलासा करने की जिद पर अड़े रहे। 

परिजनों ने अपराधियों पर कठोर कार्रवाई होने तक अंतिम संस्कार न करने की बात कही। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर प्रभारी तहसीलदार प्रांजल तिवारी, नायब तहसीलदार अभयराज पाल, सीओ ऋतिक कपूर, प्रभारी निरीक्षक लंभुआ संदीप राय, प्रभारी निरीक्षक शिवगढ़ चंद्रभान वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वह परिजनों को समझाने में जुटे रहे। 




Trending Videos

SP suspended five policemen including thana incharge In Aman murder case in Sultanpur

अमन यादव की फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


परिजनों का कहना है कि जब तक अपराधियों पर बुलडोजर कार्रवाई नहीं होती, शासन आर्थिक सहायता नहीं देता और जिले के सक्षम अधिकारी मौके पर आकर लिखित आश्वासन नहीं देते, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। चचेरे भाई संदीप यादव ने कहा कि घटना का पूर्ण रूप से खुलासा हो। सभी अपराधियों को कड़ी सजा मिले। 


SP suspended five policemen including thana incharge In Aman murder case in Sultanpur

घरवालों को समझाते पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


इससे पहले युवक का अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपियों पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया। इसे पकड़ लिया गया। जबकि, इसका साथी भागने में सफल रहा। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। 


SP suspended five policemen including thana incharge In Aman murder case in Sultanpur

अपहरण का सीसीटीवी आया सामने।
– फोटो : वीडियो ग्रैब


बताते चलें कि चांदा थाना क्षेत्र के साढ़ापुर निवासी अमन यादव (24) की शनिवार की शाम अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। रविवार सुबह उसका शव नदी में मिला था। अपहरण का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।   


SP suspended five policemen including thana incharge In Aman murder case in Sultanpur

मुठभेड़ में गिरफ्तार हत्यारोपी दीपक यादव उर्फ़ राका।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सोमवार की तड़के पहर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस का सामना दो आरोपियों से हो गया। इस दौरान पैर में गोली लगने से दीपक यादव उर्फ़ राका घायल हो गया। वहीं एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस पहले ही इस केस में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *