परिजनों का कहना है कि जब तक अपराधियों पर बुलडोजर कार्रवाई नहीं होती, शासन आर्थिक सहायता नहीं देता और जिले के सक्षम अधिकारी मौके पर आकर लिखित आश्वासन नहीं देते, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। चचेरे भाई संदीप यादव ने कहा कि घटना का पूर्ण रूप से खुलासा हो। सभी अपराधियों को कड़ी सजा मिले।
इससे पहले युवक का अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपियों पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया। इसे पकड़ लिया गया। जबकि, इसका साथी भागने में सफल रहा। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बताते चलें कि चांदा थाना क्षेत्र के साढ़ापुर निवासी अमन यादव (24) की शनिवार की शाम अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। रविवार सुबह उसका शव नदी में मिला था। अपहरण का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
सोमवार की तड़के पहर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस का सामना दो आरोपियों से हो गया। इस दौरान पैर में गोली लगने से दीपक यादव उर्फ़ राका घायल हो गया। वहीं एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस पहले ही इस केस में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।




