Madhumita Shukla sister expressed threat to her life after Amarmani Tripathi released

मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई के बाद कवयित्री मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि उनकी लोकेशन लगातार ट्रेस की जा रही है। कई अधिकारी और अनजान लोग उन्हें फोन करके पता कर रहे हैं कि वे कहां हैं।

निधि शुक्ला ने रिहा होने के बाद भी अमर मणि त्रिपाठी के घर न आने पर सवाल उठाए हैं। आशंका जताई है कि अमरमणि त्रिपाठी बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 15, 16 में रहकर कोई नई साजिश रच रहे हैं। 

अफसरों पर लगाया मदद करने का आरोप 

उन्होंने यह भी कहा कि अमरमणि मेडिकल कॉलेज में रहकर अपनी बीमारी संबंधी कागज तैयार करने में लगे हैं, ताकि सुप्रीम कोर्ट में अपनी बीमारी का सबूत दे सकें। प्रदेश के कई वरिष्ठ अधिकारी इस काम में अमरमणि की मदद कर रहे है।

निधि शुक्ला ने कहा कि उनकी लोकेशन लगातार ट्रेस की जा रही है। अधिकारी भी कॉल करके दबाव बना रहे है। उन्होंने बताया कि वह अधिकारियों के कॉल रिकॉर्ड सुप्रीम कोर्ट में देंगी। उन्होंने कहा कि अमरमणि त्रिपाठी अब तक पूरी सजा में सिर्फ डेढ़ दो साल ही जेल में रहे हैं। बाकी समय अस्पताल में ही बिताया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *