न्यायिक कर्मी राशिद हुसैन की हत्या के मुख्य आरोपी कलीम पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वहीं, अज्ञात आरोपियों की पहचान भी नहीं हो पाई है।  रविवार दोपहर अमरोहा के मोहल्ला नल के रहने वाले राशिद अपनी पत्नी रुखसार, भतीजे सलमान व अपने तीन बच्चों (दो बेटे, एक बेटी) के साथ कार से रिश्तेदारी में मुरादाबाद के गांव पट्टी जा रहे थे।




Trending Videos

Amroha: A reward of Rs 25,000 announced for the main accused in the murder of a judicial employee

डिडाैली कोतवाली में माैजूद लोग
– फोटो : संवाद


राशिद हुसैन सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय में बतौर क्लर्क कार्यरत थे। जैसे ही राशिद हुसैन की कार बंबूगढ़ से आगे पथकोई-हुसैनपुर की पुलिया तक पहुंची, तभी पीछे से आ रही स्कूटी गलत दिशा से ओवरटेक करते समय कार से छू गई थी। आरोप है कि इसके बाद भी स्कूटी पर सवार राशिद हुसैन को धमकाने लगे।


Amroha: A reward of Rs 25,000 announced for the main accused in the murder of a judicial employee

जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद


इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। स्कूटी सवार ने अपने परिजनों व रिश्तेदारों को फोन कर मौके पर आने के लिए कहा। यह देख राशिद ने कार आगे बढ़ा दी। इस दौरान कार जोया में संभल चौराहे से मुरादाबाद की तरफ सर्विस लेन पर पहुंची तभी हुसैनपुर गांव निवासी कलीम, शान, कसीम, नसीम और तीन अज्ञातों ने जबरन रुकवाकर राशिद को बाहर खींच लिया और सभी ने लात-घूंसों से इतना पीटा कि वह मरणासन्न हो गए।


Amroha: A reward of Rs 25,000 announced for the main accused in the murder of a judicial employee

राशिद हुसैन की पीट-पीटकर हत्या
– फोटो : संवाद


भतीजे सलमान व कार में बैठीं राशिद की पत्नी उन्हें बचा नहीं सके। इस बीच जुटे आसपास के लोगों ने राशिद को हमलावरों के बीच से निकाला। भीड़ जुटने के बाद आरोपी भाग गए। परिजन उन्हें नजदीक के निजी अस्पताल ले गए। जहां से मुरादाबाद रेफर किया गया। मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में ही राशिद की सांसें थम गईं।


Amroha: A reward of Rs 25,000 announced for the main accused in the murder of a judicial employee

अमरोहा के डिडाैली में राशिद हुसैन की हत्या
– फोटो : संवाद


मृतक के भतीजे सलमान ने डिडौली के हुसैनपुर गांव निवासी कलीम, शान, कसीम, नसीम और तीन अज्ञात के खिलाफ डिडौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सोमवार को नामजद अभियुक्त शान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *