Amroha: Jamapur student going temple was crushed by Max, died on spot

अमरोहा जिले के रजबपुर इलाके में हादसा (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अमरोहा जिले के रजबपुर इलाके में सोमवार को जलाभिषेक करने मंदिर जा रही 12 साल की कक्षा तीन की छात्रा कनिका को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतका दो बहनों में छोटी थी।

रजबपुर थानाक्षेत्र के गांव जमापुर निवासी किसान सत्यवीर सिंह की छोटी बेटी कनिका हाईवे स्थित चामुंडा मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जा रही थी। जैसे ही वह गांव से सौ मीटर दूर मंदिर के पास पहुंची, तो गजरौला की ओर से आ रही तेज रफ्तार मैक्स के चालक ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही कनिका उछलकर दूर जा गिरी। हादसे के बाद आरोपी चालक मैक्स को लेकर भाग निकला। थोड़ी देर में मंदिर में मौजूद भक्तों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे परिजन घायल कनिका को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाद में परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि परिजनों की तरफ से तहरीर मिलती है तो मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *