संवाद न्यूज एजेंसी, गजराैला (अमरोहा)
Published by: विमल शर्मा

Updated Tue, 09 Dec 2025 12:48 PM IST

गजराैला में दबने से 21 दिन की नवजात की माैत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। चिकित्सक भी इस घटना के बाद हैरान हैं। 


Amroha: A 21-day-old newborn was sleeping between his parents when he was crushed to death between them

गजराैला में 21 दिन के नवजात की माैत
– फोटो : Freepik.com



विस्तार


संदिग्ध हालत में 21 दिन के मासूम की मौत हो गई। उसे परिजन सीएचसी में लेकर आए थे। चिकित्सकों को बताया कि सोते समय दब जाने से उसकी हालत बिगड़ गई। बिना कार्रवाई परिजन बच्चे के शव को घर ले गए। मामला हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर का है।

Trending Videos

गांव निवासी एक ग्रामीण परिवार रविवार रात अपने 21 दिन के बेटे को लेकर सीएचसी में पहुंचा। उसने चिकित्सकों को बताया कि उनका मासूम बेटा अपने माता-पिता के बीच सो रहा था। सोते समय वह दब गया था। इससे उसकी हालत बिगड़ गई।

सीएचसी प्रभारी डॉ. योगेंद्र सिंह ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के शव को लेकर परिजन बिना कार्रवाई घर ले गए। घटना को लेकर चिकित्सक भी हैरान हैं।  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *