
बीबीए छात्र नितेश
– फोटो : संवाद
विस्तार
हसनपुर के एक मोहल्ले में 18 वर्षीय बीबीए के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। खाना खाने के बाद युवक की तबीयत अचानक बिगड़ थी। नगर के मोहल्ला खेबान निवासी नंदकिशोर का बेटा नितेश बीबीए का छात्र था।
वह अपने पिता की किराना स्टोर की दुकान पर भी बैठता था। मंगलवार देर शाम को वह दुकान पर बैठा था। जिसके बाद दुकान बंद करके घर चला गया। करीब रात दस बजे घर पर खाना खाया। इससे उसके पेट में दर्द एवं गैस बनने जैसी शिकायत हुई तो वह टॉयलेट चला गया।
काफी देर तक टॉयलेट से जब बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने आवाज लगाई लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। टॉयलेट में जाकर देखा तो वह वहां बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। आनन-फानन परिजन रितेश को निजी चिकित्सक के पास ले गए।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। चिकित्सक और परिजन इसे हार्ट अटैक बता रहे हैं। छात्र की मौत से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर ध्रुर्वेंद्र सिंह का कहना है कि हार्ट अटैक से युवक की मौत होने का मामला जानकारी में नहीं है।