अमरोहा में नेशनल हाईवे पर शनिवार की सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला। अलग-अलग दो हादसों में एक के बाद एक दस से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। इस भीषण हादसे में छह से ज्यादा लोग घायल हो गए। वाहनों के टकराते ही लोगों में चीखपुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवस्था को संभाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।




Trending Videos

Dense fog causes chaos on the highway in Amroha; more than ten vehicles collide, six people injured

अमरोहा में हाईवे पर भारी कोहरे के बीच हादसा
– फोटो : संवाद


तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद हाईवे पर दो घंटे तक जाम के हालात बने रहे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटवाकर जाम खुलवाया। यह दोनों हादसे डिडौली गांव के सामने हाईवे पर हुए। शनिवार की सुबह भीषण कोहरा था। दृश्यता शून्य थी। दिखाई नहीं देने के कारण हाईवे पर वाहन भी धीमी रफ्तार से चल रहे थे। हाईवे पर लगी स्ट्रीट लाइट भी बंद थी।


Dense fog causes chaos on the highway in Amroha; more than ten vehicles collide, six people injured

अमरोहा में हाईवे पर भारी कोहरे के बीच हादसा
– फोटो : संवाद


पहला हादसा सुबह 4:30 बजे मुरादाबाद से दिल्ली लेन पर हुआ। इस दौरान सबसे पहले ट्रक के पीछे डीसीएम टकराई और इसके बाद एक के बाद एक छह से सात वाहन भिड़ गए। इसमें चार वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में बरेली के नवाबगंज के रहने वाले डीसीएम चालक वाहिद अली और पाकबड़ा के ईदगाह रोड के रहने वाले कार सवार हमजा घायल हो गए हैं।


Dense fog causes chaos on the highway in Amroha; more than ten vehicles collide, six people injured

अमरोहा में हाईवे पर भारी कोहरे के बीच हादसा
– फोटो : संवाद


मामूली रूप से टकराए अन्य तीन वाहन सवार लोग गंतव्य के लिए बिना रुके निकल गए। दूसरा हादसा करीब 5:30 बजे दिल्ली से मुरादाबाद लेन पर हुआ। इस लाइन पर भी पिकअप, कार और निजी बस टकरा गई। इस हादसे में पिकअप सवार लोग पानीपत के रहने वाले हैं और मनोना धाम जा रहे थे। पिकअप में सवार श्रीदेवी, सोनू, उदयवीर और हरीश घायल हो गए। हादसे के बाद तुरंत लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया।


Dense fog causes chaos on the highway in Amroha; more than ten vehicles collide, six people injured

अमरोहा में हाईवे पर भारी कोहरे के बीच हादसा
– फोटो : संवाद


जिसके चलते पीछे से आने वाले वाहन रुकते चले गए। सूचना मिलते ही डिडौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हाईवे पर क्षतिग्रस्त वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े होने के कारण जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात शुरू कराया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें