चीनी मांझा कितना खतरनाक है, इसका अंदाजा बीते तीन वर्षों में हुए हादसों से लगाया जा सकता है। इस दौरान सात साल की बच्ची समेत तीन लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 41 लोग नाक, कान, गले और चेहरे पर गंभीर कट लगने से घायल हुए हैं। अमर उजाला आपसे अपील करता है कि अगले कुछ दिन चीनी मांझे से बचकर बाइक चलाएं। पुलिस ने 15 दिन में चीनी मांझा बेचने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।  

Trending Videos

ऐसे बच सकते हैं…


  • गले पर कपड़ा या स्कार्फ बांधकर चलें।

  • फुल-फेस हेलमेट का इस्तेमाल करें, शीशा बंद रखें।

  • सुबह-शाम, ओवरब्रिज के आसपास धीमें चलें।

  • डोरी दिखे तो तुरंत रुकें, हाथ से न खींचें।

इसे भी पढ़ें; Makar Sankranti: अब 55 साल तक 15 जनवरी को ही मनेगी मकर संक्रांति, राशि के अनुसार करें दान; इससे करें परहेज

इन्होंने गंवाई जान, आप रहें सुरक्षित


  • आकाश शुक्ला : चेतगंज थाना क्षेत्र के चौकाघाट फ्लाईओवर पर बाइक सवार थे, चीनी मांझे की चपेट में आ गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

  • कृतिका : सात साल की बच्ची, पिता संदीप गुप्ता के साथ जा रही थी। पांडेयपुर फ्लाईओवर के पास चीनी मांझे से गला कटने से उसकी जान चली गई।

  • मुन्ना विल्सन : सिगरा क्षेत्र के क्रिश्चियन कंपाउंड में चीनी मांझे के कारण मौत हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें