विद्यार्थियों की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और सम्मान देने की दिशा में अमर उजाला ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। देशभर में आयोजित अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड ने छात्रों में नई ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा का जोश भर दिया है। सोमवार को अंग्रेजी की परीक्षा कराई गई, जिसमें विद्यार्थी उत्साह के साथ शामिल हुए।

द्वितीय चरण में शहर के 22 स्कूलों में इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कक्षा 3 से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। अब तक जो परीक्षाएं हुई हैं, उनमें फाइनेंशियल अवेयरनेंस, टेक एंड एआई, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, लाॅजिकल रीजनिंग की परीक्षाएं शामिल हैं। सोमवार को हुई अंग्रेजी की परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी मेधा का परिचय दिया। ओलंपियाड का मुख्य उद्देश्य छात्रों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी क्षमता को राष्ट्रीय स्तर पर परख सकें। प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होने का अवसर मिल रहा है।

परीक्षा में ये विद्यालय रहे शामिल

शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज, सेंट जॉर्जेज स्कूल यूनिट-2, सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज, सिम्बाॅयजिया स्कूल, सेंट पीटर्स कॉलेज, शिवालिक पब्लिक स्कूल, एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल, सिंपकिंस स्कूल, आर्यभट्ट एजुकेशनल अकादमी, बलूनी पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम, होली पब्लिक जूनियर कॉलेज, होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा, जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, लवकुश स्कूल, मिडास अकादमी, शिवाजी पब्लिक स्कूल, श्रीराम इंटर कॉलेज, टीसी चंद्रा इंटर कॉलेज, द इंटरनेशनल स्कूल (टीसा), द सेनाभ्यास मिलिट्री स्कूल, सिटी काॅन्वेंट स्कूल।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें