
Agra News: अमर उजाला फाउंडेशन के शिविर में जांच करते डॉक्टर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सेठ पदमचंद जैन संस्थान में लगे निशुल्क शिविर में 172 मरीज लाभान्वित हुए। इसमें आई फ्लू, त्वचा रोग के मरीज सबसे ज्यादा रहे। दंत रोग विशेषज्ञ की जांच में तंबाकू से लोगों के मसूड़ों में जख्म मिले।
होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. कैलाश चंद सारस्वत और डॉ. श्रेय सारस्वत ने बताया कि आंख लाल होना, दर्द, पानी आने की परेशानी के 42 मरीज रहे। इनमें से 5 की आंखों में सूजन भी मिली। खुजली, चकत्ते, त्वचा की एलर्जी की 38 को दिक्कत थी। अन्य मरीजों में वायरल फीवर, खांसी-गले में दर्द, कमजोरी, पेट में दर्द, अपच, उच्च रक्तचाप, घुटनों में दर्द के रहे। इनको दवाएं देते हुए बचाव के बारे में भी बताया।
यह भी पढ़ेंः- UP News: बेटे की हत्या कर थाने पहुंचा पिता, बोला- ‘मैंने उसे मार दिया है, मुझे गिरफ्तार कर लो’