अमर उजाला मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत 11 अगस्त को मशाल रैली निकाली गई। इसमें 26 स्कूलों और विभिन्न संगठनों के हजारों लोग शामिल हुए। हाथों में तिरंगा, मशाल और जुबां पर देशभक्ति के गीत के साथ जब रैली निकली तो पूरा माहौल देशभक्ति से भर उठा।
Source link
