CM Yogi will honour toppers in Amar Ujala Medhavi Samman Samaroh

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

अमर उजाला हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष-2023 की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को बुधवार को सम्मानित करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में मेधावियों को सम्मानित करेंगे। इससे पहले सीएम योगी इसी दिन माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से लोकभवन में आयोजित समारोह में भी मेधावियों को सम्मानित करेंगे।

राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के राज्य स्तर पर प्रथम पांच स्थान पाने वाले, संस्कृत शिक्षा परिषद, सीबीएसई व आईसीएससीई के सर्वोच्च 10-10 मेधावी विद्यार्थियों, कुल 141 मेधावियों व उनके माता-पिता को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। राज्य सरकार की तरफ से इन्हें डीबीटी के माध्यम से एक लाख रुपये, एक टैबलेट, प्रशस्ति पत्र व मेडल दिए जाएंगे।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक केके गुप्ता ने कहा है कि मेरिट में राज्य स्तर पर छह से दस स्थान पर रहने वाले 384 मेधावियों को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

यूपी बोर्ड के जिला स्तर के प्रथम 10-10 मेधावियों, कुल 1220 को भी सम्मानित किया जाएगा।  इन्हें 21-21 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से खाते में, एक टैबलेट, प्रशस्ति पत्र व मेडल दिए जाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *