मथुरा जिले से एमएनटी इंटर कॉलेज से योगेश कुमार, ज्ञान दीप शिक्षा भारती से चंद्रकला, रियल पब्लिक स्कूल से सतीश चौहान, गीताशी, अंकित, सूफिया पब्लिक स्कूल राया से विनय अनुरागी, धर्मेंद्र कुमार, रोमेक्स इंटरनेशनल स्कूल से नितिन धनवानी, लक्ष्मण चौधरी व हनुमान प्रसाद को सम्मानित किया गया।

धनुका एसबी विद्या मंदिर वृंदावन से सीमा माहेश्वरी, आशीष शर्मा, केडी पब्लिक स्कूल राया से एसपी सारस्वत, बच्चू सिंह, वेदप्रकाश पाठक पब्लिक स्कूल नौझील से पीसी पाठक, कृष्ण कांत सारस्वत, रतनलाल फूल कटोरी देवी स्कूल से डीके गुप्ता, दीप्ति अग्रवाल, अरविंद सिंह, अंशु माहौर व मेरिषा सोनी को सम्मानित किया गया। कलान्सी इंटर कॉलेज से नवीन कुमार शर्मा, मनीष दयाल, माउंट हिल एकेडमी से मीनल शर्मा, इकबाल फारूकी, रिषी अग्रवाल, जैन इंटर कॉलेज चौरासी से अमित तायल, रमनलाल शोरावाला इंटरनेशनल स्कूल से नीतेश दीक्षित, नीरज कुमार, योगिता चौधरी, बृजस्थली एकेडमी से एलके रावत, केसी गांधी एसवीएम से राजीव पाठक, बीजीबी एकेडमी से समीर मल्होत्रा सम्मानित किए गए।

सम्मानित शिक्षक शिक्षिका

विद्यासागर एकेडमी से जयप्रकाश पाठक, एसवीएम वृंदावन से गणेशदत्त शर्मा, गुरु करसू इंटर कॉलेज से जितेंद्र शर्मा, एसवीएम बल्देव से रवि शंकर, जेएसएम एकेडमी मांट से रूपेश कुमार, आर्केडियन पब्लिक स्कूल बाजना से एफआर खान, केआर इंटर कॉलेज से संजय पचौरी, केके भारद्वाज, वीरेंद्र कुमार उपाध्याय, रमनलाल शोरावाला इंटरनेशनल स्कूल-2 से लक्ष्मी रावत व विनीता शर्मा को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें … अमर उजाला शिक्षक सम्मान 2025: सम्मान पाकर शिक्षकों के खिले चेहरे, विद्यार्थियों ने चुने थे अपने प्रिय शिक्षक

एसएसडी पब्लिक स्कूल से प्रवेश शर्मा, आरसी इंटर कॉलेज सोनई से हेमंत, कृष्णाकुलम स्कूल से हिमांशु, केडी पब्लिक स्कूल से रोहित वर्मा, एसजीएम कॉलेज से डॉ. रामकुमार तोमर, कान्हा माखन पब्लिक स्कूल से पूजा गौड़, लता शर्मा, कासिम उस्मानी, गीता शर्मा, नंदिनी सिसौदिया, सीमा यादव, सीएलए पब्लिक स्कूल बाजना से शैलेंद्र सम्मानित किए गए। इनके अलावा फराह नाज, कान्हा माखन मिलेनियम स्कूल वृंदावन से प्रकाश अवस्थी, सोनिया अरोरा, शिवम, पूनम सक्सेना, तरुण चतुर्वेदी व दुष्यंत गौड़, पब्लिक मॉडर्न स्कूल से नीरज कुमार मीना, नीतू रानी शर्मा व स्नेहलता को सम्मानित किया गया।

इन्हें भी मिला सम्मान

मंगलायतन यूनिवर्सिटी से प्रो. सौरभ कुमार, प्रो. अंकुर अग्रवाल, प्रो. राजेश कुमार उपाध्याय, प्रो. दीप शिखा सक्सेना, प्रो. फवाद खुर्शीद, डॉ. सोनी सिंह, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. आशीष रायजादा, डॉ. लव कुमार, डॉ. अमित उपाध्याय, डॉ. धीरेश उपाध्याय, मोहन माहेश्वरी, डॉ. कविता शर्मा, डॉ. आकांक्षा सिंह, डॉ. नियति शर्मा, डॉ. श्वेता, डॉ. प्रतिभा प्रकाश, डॉ. अरबाब हुसैन, डॉ. दीपक धीमान, डॉ. शोभित कुमार सिंह, डॉ. पूनम रानी को भी सम्मान मिला।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *