जिस तरह देश में प्रधानमंत्री होते हैं, उसी तरह गांव में प्रधान होते हैं, इसलिए उन्हें बिना भेदभाव के विकास कार्य कराने चाहिए। विकास और समाज में अपना शत प्रतिशत योगदान देने वाले हीं श्रेष्ठ होते हैं। यह बातें 24 जनवरी को अलीगढ़ के मैरिस राेड स्थित होटल मेलरोज इन में अमर उजाला श्रेष्ठ प्रधान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने कही। इस दौरान मंडल के 10 प्रधानों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्रेष्ठ प्रधान सम्मान से नवाजा गया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि विकास के मामले में शहरों से गांव कम नहीं हैं। ग्राम पंचायतों में सचिवालय बन गए हैं, जहां प्रधान बैठकर स्थानीय लोगों की समस्याओं का निपटारा कर सकते हैं। उन्होंने महिला प्रधानों से कहा कि वह भी घर की दहलीज से निकलकर आगे आएं। कार्यक्रम में अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज के श्रेष्ठ 10 प्रधानों को सम्मानित किया। इनके साथ ही मंडल के प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्यों की सराहना की गई।
श्रेष्ठ प्रधान अभियान में भारत की सबसे बड़ी गोल्ड लोन एनबीएफसी मुथूट फाइनेंस टाइटल स्पॉन्सर के रूप में जुड़ी है। इस पहल को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सेवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन हेल्थ पार्टनर के तौर पर और उत्तर प्रदेश सरकार का पंचायती राज विभाग सहयोग के रूप में साथ आए हैं। संचालन अर्चना फौजदार ने किया।