earn and fame from social media

अमर उजाला संवाद में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दूसरों तक अपनी बात पहुंचाने का हुनर है। सोशल मीडिया पर जो भी बात कहेंगे या लिखेंगे, उसे हाथों-हाथ ले लिया जाएगा। सोशल मीडिया के सही उपयोग से आप नाम के साथ-साथ अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। अलीगढ़ के सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ऐसे हैं जो यूटयूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर वीडियो अपलोड करके 8 हजार से एक लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का कारोबार 12 अरब रुपये तक पहुंच गया है। शनिवार को अमर उजाला कार्यालय पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में शहर के उभरते इन्फ्लुएंसर्स ने कहा कि सोशल मीडिया से उन्हें शोहरत मिल रही और कमाई भी हो रही है। इन्फ्लुएंसर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये अपना कारोबार भी बढ़ा रहे हैं।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स

दीपशिखा चौधरी

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स : 1़10 लाख

मोम ब्लॉगर

मुझे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स बनना है, जब इसके बारे में सोचा, तब मुझे इन्फ्लुएंसर्स की जानकारी नहीं थी। दो साल की मेहनत ने सोशल मीडिया ने मुझे समाज में एक नई पहचान दिलाई। आज मुझे लोग मोम ब्लॉगर की तरह पहचानते हैं। मेरा पांच साल का बेटा भी मेरे साथ ब्लॉगिंग करता है। सौ से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हूं। सोशल मीडिया एक कमाई का माध्यम है।

शान सचदेवा

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स : 90.6 हजार

मेक ओवर आर्टिस्ट

मेकओवर आर्टिस्ट होने के साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी हूं। सोशल मीडिया ने मेरे नाम को अलीगढ़ के साथ साथ दूसरे शहरों तक भी पहुंचाया है। आज मेरे पास अलग-अलग शहरों से ब्राइडल मेकअप के लिए महिलाएं आती हैं। सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी के साथ और अच्छे तरीके से करना चाहिए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शोहरत मिलती है।

उमैर इफ्तिखार

फॉलोअर्स : 42 हजार

लाइफ स्टाइल ब्लॉगर

मुझे ब्लॉगिंग करना बहुत अच्छा लगता है। मैं जब भी कहीं जाता हूं, उसे सोशल मीडिया ब्लॉगिंग के माध्यम से लोगों तक पहुंचाता हूं। अपने शहर में हो रहे है अलग-अलग क्षेत्र की गतिविधियों को सोशल मीडिया से लोगों तक पहुंचाता हूं। उनके फीडबैक भी मिलते हैं, तो अच्छा लगता है। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के नफरत भरे कंटेंट से बचना चाहिए। यह समाज के लिए ठीक नहीं है।

सूची होरा

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स: 62.7 हजार

फैशन ब्लॉगर

सोशल मीडिया ब्लॉगिंग ने मुझे समाज में एक नई पहचान दी है। मेरी दस महीने की बच्ची है, उसके साथ ब्लॉगिंग करना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है, लेकिन यह काम मुझे एक नया आत्मविश्वास देता है। एक नई पहचान देता है। इसीलिए मैं सोशल मीडिया ब्लॉगिंग के लिए समय जरूर निकालती हूं। जहां तक कंटेंट की बात है, उससे बेहतर बनाएं। हमेशा सकारात्मक कंटेट रखें।

कृष्णा प्रताप सिंह व देव

यूट्यूब फॉलोअर्स: 10.7 हजार

ट्रैवल ब्लॉगर

लोगों को नए-नए व्यंजनों और जगहों के बारे में बताना अच्छा लगता है। लोगों को भी कंटेंट पसंद आता है। उसी से बेहतर कंटेंट बनाने की प्रेरणा मिलती है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स में आपके फॉलोअर्स की पसंद और न पसंद का भी ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कमाई भी होती है और नाम भी। नई जगहों के बारे में हर कोई जानना चाहता है।

अब्दुल रज्जाक

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स: 11हजार

फोटोग्राफर

सोशल मीडिया ने मेरे काम को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद की है। शहर के लोग सोशल मीडिया से मेरे काम को बहुत पसंद करते हैं। मुझे बुकिंग भी मिलती है। सोशल मीडिया आज के समय में व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहायक होता जा रहा है। इसके लिए अच्छा कंटेंट हमें लगातार अपडेट करना चाहिए। किसी भी तरह के नफरत भरे कंटेंट से बचना चहिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *