no regular Vice Chancellor in AMU for 17 months

एएमयू विश्वविद्यालय
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में नियमित कुलपति की मांग को लेकर रविवार को एएमयू स्टाफ क्लब में रणनीति बनेगी। यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ और एएमयू ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन इलाहाबाद एक साथ आ गए हैं। 

एसोसिएशन के कोआर्डिनेटर सैयद अबरार अहमद चीकू ने 30 अगस्त को नियमित कुलपति के संबंध में दिए गए पत्र के अनुसार रविवार को सुबह 10 बजे स्टाफ क्लब में बैठक होगी। 17 महीने से एएमयू में नियमित कुलपति नहीं हैं। कार्यवाहक कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज को कार्यभार संभाले पांच महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक कुलपति पैनल नहीं बन सका है। कई बार नियमित कुलपति के लिए पैनल की बात कही गई, लेकिन हर बार उसे टाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि नियमित कुलपति को लेकर सभी को प्रयास करने होंगे। 

रिक्त सीट को भरने के लिए नियंत्रक से मिले छात्र

एएमयू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीट भरने की मांग को लेकर परीक्षा नियंत्रक से छात्र मिले। शनिवार को प्रशासनिक भवन में स्थित परीक्षा नियंत्रक से मिलने आए छात्रों ने कहा कि जो सीटें रिक्त हैं, उन्हें भरा जाए। इस संबंध में प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों का ब्योरा मांगा जा रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *