
यूपी के अमेठी में टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। बारिश ने सड़क पर बने गहरे गड्ढों को और खतरनाक बना दिया है। नहर कोठी चौराहा, ब्रह्मनी गांव और विद्युत उपकेंद्र फुरसतगंज के पास गड्ढों में पानी भरने से हर दिन राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं।
बाबूगंज स्थित टोल प्लाजा से लगातार टैक्स वसूला जा रहा है। लेकिन, सड़क की दशा सुधरने का नाम नहीं ले रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदार केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। इसी वजह से समस्या जस की तस बनी हुई है। बीते सप्ताह एसडीएम अमित कुमार के निर्देश पर मरम्मत कार्य शुरू हुआ था। लेकिन, कुछ ही दिनों में सड़क दोबारा पहले जैसी खराब हो गई। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं। इनमें पानी भरने से गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता।
बढ़इन का पुरवा निवासी राम गोपाल ने बताया कि गड्ढों में गिरकर रोजाना बाइक सवार घायल हो रहे हैं। महिलाएं और छोटे बच्चे भी इन हादसों का शिकार हो रहे हैं। संबैसी निवासी अंकित कुमार ने कहा कि कई बार इन गड्ढों में बाइक फिसलने से गंभीर हादसे हो चुके हैं। ऐसे में राहगीरों को हाईवे पर संभलकर चलना पड़ रहा है।
नहर कोठी चौराहा निवासी प्रिंस ने बताया कि सड़क किनारे बनी नालियों की नियमित सफाई नहीं होती। नालियों का पानी सड़क पर बहता है। यह पानी गड्ढों को और गहरा बना देता है। ग्रामीणों ने कहा कि जब टोल टैक्स लिया जा रहा है, तो मार्ग को भी दुरुस्त रखा जाना चाहिए। विभाग की लापरवाही के चलते हर दिन लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने शासन और संबंधित विभाग से मांग की है कि हाईवे की मरम्मत दोबारा सही ढंग से कराई जाए। साथ ही इस बार निगरानी टीम निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करे, ताकि राहत मिल सके।