राम मंदिर में शनिवार को नमाज पढ़ने की कोशिश करने वाला कश्मीर का अहद शेख छह जनवरी को ही घर से निकला था। जम्मू, दिल्ली और आगरा होते हुए वह सीधे अयोध्या पहुंचा था। अब तक की जांच में वह मानसिक रोगी बताया गया है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
श्रीनगर के शोपियां निवासी अहद शेख (55) को श्रद्धालुओं की सूचना पर राम मंदिर के परकोटे के पास से हिरासत में लिया गया था। उस पर आरोप है कि वह रामलला के दर्शन के बाद दक्षिणी परकोटे के पास नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहा था। घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए। जम्मू की पुलिस और सीआरपीएफ के अलावा रॉ, आईबी समेत अन्य खुफिया एजेंसियों से इनपुट मांगे गए।
हालांकि, 24 घंटे की जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है। पकड़े गए व्यक्ति का वर्ष 2024 से ही मानसिक रोग का इलाज चल रहा है। वह पहले भी विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जा चुका है। उसके मां वैष्णो देवी धाम जाने के सबूत भी मिले हैं। परिजनों ने उसकी दवाओं का पर्चा भेजा है, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग में भर्ती किया गया है। मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
