Ayodhya: Worker dies after falling into open duct of Rampath under construction

निर्माणधीन रामपथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रामपथ का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था की लापरवाही के चलते काम से लौट रहा एक मजदूर टेढ़ी बाजार के पास डक्ट निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। उक्त मजदूर रात भर गड्ढे में पड़ा रहा जबकि उसके परिवारीजन उसे खोजते रहे। सुबह उसे गड्ढे में पड़ा देखा गया। मृतक अपने परिवार में कमाने वाला इकलौता व्यक्ति था। उसके बाद उसकी पत्नी, दो छोटे बच्चे व मां अनाथ हो गई। घटना से नाराज लोगों ने श्रीराम अस्पताल में नाराजगी जताई व कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई व परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।

अयोध्या कोतवाली के बेगमपुरा का रहने वाला संतोष कुमार उर्फ चप्पू (35) फैजाबाद स्थित एक धागे की कंपनी में काम करता था। शुक्रवार की रात वह काम खत्म कर साइकिल से घर लौट रहा था, अंधेरा होने के कारण वह टेढ़ी बाजार के पास रामपथ निर्माण के दौरान खोदे गए करीब दस फिट गहरे गड्ढे में गिर गया। रात भर परिवारीजन उसकी खोजबीन करते रहे लेकिन पता नहीं चला। फोन भी स्विच ऑफ बताता रहा। शनिवार सुबह कुछ लोगों ने गड्ढे में साइकिल समेत एक व्यक्ति को पड़ा देखा तो थाना रामजन्मभूमि पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकाला व श्रीराम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवारीजनों व स्थानीय लोगों ने अस्पताल में किया हंगामा

घटना की सूचना मिलने पर श्रीराम अस्पताल में भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कार्यदायी संस्था पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। व्यापारी नेता नंद कुमार गुप्ता नंदू, शक्ति जायसवाल, अजय आजाद, शोएब खान, ध्रुव गुप्ता, अमित पांडेय समेत अन्य ने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी व 20 लाख मुआवजा देने की मांग की। हंगामे की सूचना पर एडीएम सिटी सलिल पटेल, सीओ अयोध्या एसपी गौतम, अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा, थाना रामजन्मभूमि प्रभारी मणिकांत शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व आक्रोशित लोगों को समझाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

यलो जोन में वीआईपी सुरक्षा फिर भी नहीं लगी भनक

रामपथ पर स्थित टेढ़ी बाजार सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील माना जाता है। यहां पर चौबीस घंटे पुलिस व पीएसी के जवानों की तैनाती है। साथ ही यहां उच्च क्वालिटी की क्षमता वाले सीसीटीवी भी लगे हैं। इसके बाद भी किसी को भनक भी नहीं लगी कि गड्ढे में कोई गिरा है। मृतक रात भर करीब 12 घंटे गड्ढे में ही पड़ा रहा।

कार्यदायी संस्था पर केस दर्ज

सीओ अयोध्या एसपी गौतम ने बताया कि मृतक की पत्नी सुशीला की तहरीर पर कोतवाली अयोध्या में कार्यदायी संस्था आरएंडसी के खिलाफ धारा 304ए के तहत केस दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवारीजनों को सौंप दिया गया है। वहीं एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल ने बताया कि कार्यदायी संस्था को सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

पहले हो चुकी है दो मौत

ध्यान रहे कि अभी जून माह में श्रीराम अस्पताल के सामने निर्माण कार्य में लगी जेसीबी की चपेट में आने से रिक्शा चालक करिया की मौत हो गई थी। वहीं जुलाई माह में हरिद्वारी बाजार में डक्ट में पड़े खुले बिजली के तार से करंट लगने से एक कांवड़िया की मौत हो गई थी। आश्वासन के बाद भी इन्हें किसी तरह का मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। इसके अलावा ई-रिक्शा पलटने व चार पहिया वाहनों के धंसने की घटना आम हो चुकी है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *