UP Chief Secretary Durga Shankar Mishra visit Ayodhya on Sunday.

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने रविवार की सुबह से ही अयोध्या में विकास योजनाओं का निरीक्षण शुरू कर दिया। उन्होंने अब तक राम कथा पार्क, कोरिया पार्क, राम की पैड़ी सहित राम पथ व भक्ति पथ का निरीक्षण किया है।

मुख्य सचिव को सब कुछ ठीकठाक मिले इसलिए विभागीय अधिकारी तमाम व्यवस्थाओं को शनिवार से ही दुरुस्त करने में जुटे हुए थे। जो भक्ति पथ महीनों से अधूरा पड़ा हुआ था उस पर रविवार को पूरे दिन मजदूर मिट्टी व गिट्टियां डालकर रास्ते को बनाते नजर आए।

ये भी पढ़ें – यूपी में बदले तेवर और नई रणनीति के साथ तैयार हो रही कांग्रेस, 27 लोकसभा सीटों पर खास फोकस

ये भी पढ़ें – लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग: 446 करोड़ की लागत से संवारा जाएगा हाईवे, रास्ते में दिखेंगे राममंदिर से जुड़े प्रतीक

मुख्य सचिव ने राम पथ के निरीक्षण के दौरान अब तक के हुए कार्यों की जानकारी ली साथ ही चेताया की दीपोत्सव से पहले राम पथ दुरुस्त हो जाना चाहिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ही हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। इसके बाद राम जन्मभूमि जाकर रामलला के दरबार में माथा टेका और राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों की भी जानकारी ली।

मुख्य सचिव रविवार की शाम तक अयोध्या में रहेंगे और कई विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। वे 11:30 बजे रामकथा संग्रहालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करके योजनाओं की प्रगति भी जानेंगे। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव के साथ जिले के आला अधिकारी भी मौजूद हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *