Mahant Nritya Gopal Das became emotional after seeing the construction work of the temple

महंत नृत्यगोपाल दास को देखकर थोड़े भावुक भी नजर आए।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने रविवार को रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। रविवार की देर शाम वे रामलला के दरबार में पहुंचे और माथा टेका। इसके बाद मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों को देखने गए। निर्माणाधीन मंदिर पर कदम रखते ही नृत्यगोपाल दास ने जय श्रीराम का उद्घोष किया तो उनके साथ मौजूद भक्तों ने भी जयकारा लगाया। 

मुख्य गर्भगृह स्थल में पहुंचने पर महंत नृत्यगोपाल दास भावुक हो उठे। माथा नवाया, हाथ जोड़कर करीब दो मिनट तक भावुक मुद्रा में गर्भगृह स्थल को निहारते रहे। इस दौरान वह थोड़ा भावुक भी दिखे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उनका अभिनंदन किया और मंदिर निर्माण की प्रगति बताई। 

दर्शन के बाद महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा कि मंदिर निर्माण पूर्णता की ओर है। ट्रस्ट अपने लक्ष्य को शीघ्र पूरा कर लेगा। भगवान श्रमिकों को शक्ति दे ताकि वह अपने पवित्र लक्ष्य को पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि जनवरी माह में प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर निर्माण के हर पहलुओं पर ट्रस्ट का ध्यान केंद्रित है। समय-समय पर बैठकों के जरिए महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने पर मंथन हो रहा है। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्य डॉ़ अनिल मिश्र, गोपाल जी, एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय, जानकी दास, शरद शर्मा आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *