People gathered near temple of Lord Shiva in Ayodhya.

प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सावन के 6वें सोमवार पर राम नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। राम नाम से गूंजने वाली अयोध्या शिव की उपासना में लीन नजर आ रही है। अयोध्या में उमड़े भक्तों ने सबसे पहले सरयू में डुबकी लगाई। इसके बाद रामनगरी के प्राचीन शिवालय नागेश्वर नाथ में जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लग गया।

नागेश्वर नाथ में पूजन के लिए करीब 1 किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा जत्थे में भक्तों को दर्शन पूजन कराया जा रहा है। यहां से पूजन के बाद भक्तों का रेला अन्य शिवालयों में भी श्रद्धा अर्पित करने निकल रहा है।

ये भी पढ़ें – यूपी बेसिक शिक्षक: फर्जी शिक्षकों की जांच अटकी, विभाग ने ही दबा लिए दस्तावेज, प्रपत्र देने में आनाकानी

ये भी पढ़ें – महंगे टमाटर: नेपाल से मंगाए गए 358 कुंतल टमाटर, यूपी के इन शहरों में भेजे गए, आज इन जगहों पर होगी बिक्री

शिवालयों के अलावा श्रीराम जन्मभूमि कनक भवन व हनुमानगढ़ी में भी दर्शन पूजन के लिए भक्तों की कतार लगी हुई है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने रामनगरी में यातायात डायवर्जन लागू किया है। सीसीटीवी से मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *