
{“_id”:”68f47af29ce62c10cf090263″,”slug”:”video-ayathhaya-ma-jhakaya-ka-satha-shabhayatara-ka-bhavaya-aagaja-lka-kalkara-na-tha-parasatata-2025-10-19″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अयोध्या में झांकियों के साथ शोभायात्रा का भव्य आगाज, लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुति”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अयोध्या में नौवें दीपोत्सव पर झांकियों की शोभायात्रा का रंगारंग आगाज हो गया है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। शोभायात्रा साकेत महाविद्यालय से निकली। यह रामपथ पर लगभग चार किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कई प्रदेशों के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। रामकथा पार्क में सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर को शोभायात्रा का स्वागत करेंगे।