Dengue larvae found in 15 houses of Mishripur

गांव मिश्रीपुर में मिले डेंगू के लार्वा को दिखाते स्वास्थ्यकर्मी
– फोटो : ग्राम प्रधान

विस्तार


धनीपुर क्षेत्र के गांव मूसेपुर जलाल के मजरा मिश्रीपुर के 15 घरों में डेंगू का लार्वा मिला है। गांव में बुखार के प्रकोप की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां जांच के लिए पहुंची थी।

ग्राम प्रधान रमा सिंह तोमर ने तीन दिन पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी से टीम भेजकर जांच कराने की मांग की थी। बृहस्पतिवार दोपहर डॉक्टरों की टीम ने गांव पहुंचकर घर-घर सर्वे किया। इसमें 15 घरों में डेंगू का लार्वा मिलने से हड़कंप मच गया। हालांकि, जांच में किसी में भी डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है।

प्रधान रमा सिंह तोमर ने बताया कि लगभग 80 लोगों की रक्त जांच की गई है, कोई भी पॉजिटिव नहीं आया है। दो सप्ताह पहले गांव में कीटनाशक का छिड़काव कराया गया था। एक बार फिर से गली-गली छिड़काव कराया जाएगा। मौके पर डॉ. राकेश कुमार चिकित्सक मलखान सिंह, नीता देवी आशा, पुष्पराज सिंह आदि थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *