Criminal Rinku, named in 26 cases and carrying a reward of Rs 25,000, was arrested.

गिरफ्तार इनामी बदमाश रिंकू
– फोटो : पुलिस

विस्तार


अलीगढ़ की अतरौली कोतवाली पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे 26 मुकदमों में नामजद 25 हजार के इनामी बदमाश रिंकू को दबोच लिया। रविवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। एसएसपी ने इस सफलता पर कोतवाली पुलिस को शाबासी दी है। 

गांव राजमार्गपुर निवासी रिंकू पुत्र भूरी सिंह के खिलाफ विद्युत उपकरण, ट्रांसफॉर्मर आदि चुराने व अन्य धाराओं में अतरौली थाने में 26 मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2020 में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की शुरूआत हुई थी। तब उसके खिलाफ चार मुकदमा दर्ज हुए थे। वर्ष 2021 में आठ और 2022 में 14 मुकदमा दर्ज हुए। इस पर एसएसपी ने 11 अक्टूबर 2022 में 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके बाद भी यह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका।

 इसी साल 16 सितंबर को एसएसपी ने इनामी राशि को बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया और कोतवाली पुलिस को हर हाल में गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। शनिवार रात कोतवाल रणजीत चौधरी को सूचना मिली कि रिंकू पिलखुनी चौराहे के निकट कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। इंस्पेक्टर व रायपुर स्टेशन चौकी प्रभारी नफीस अहमद पुलिस टीम के साथ तत्काल वहां पहुंच गए और रिंकू को दबोचा लिया। रविवार को जेल भेज दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *