Mohammad Alam dead body was brought from Saudi Arabia after 14 months family said Allah heard complaint

Mohammad Alam dead body
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सऊदी अरब के जेद्दा में 30 मार्च 2022 को मरने वाले चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मेहमान शाह निवासी मोहम्मद आलम का शव सऊदी सरकार ने सोमवार को भेज दिया। करीब 14 महीने के बाद शव घर पर आया तो परिजनों की आंखों से आंसूओं की धारा बह निकली। 

नमाज पढ़कर बेटे की मगफिरत की दुआ मांगने वाली मां और परिवार को अंतिम दर्शन हो सके। असर की नमाज के बाद मोहल्ला मेहमान शाह स्थित कब्रिस्तान में मोहम्मद आलम को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

साल 2013 में सऊदी अरब के जेद्दा में ठेका लेकर रंगाई-पुताई का काम करने वाले मोहम्मद आलम की मौत 30 मार्च 2022 को हो गई थी। आलम की मौत की खबर उनके परिजनों को एक महीने के बाद 30 अगस्त को दी गई थी। मोहम्मद आलम की मौत के बाद से परिजन काफी गमजदा हुए। तब से आलम के भाई आफताब शव को भारत लाने के लिए प्रयास में जुटे थे। 

स्थानीय अफसरों से लेकर विदेश मंत्रालय तक पैरवी की। व्हाट्सएप कॉल के जरिये सऊदी अरब सरकार के जिम्मेदारों से आफताब की बात हुई थी। आफताब के अनुसार, आलम की हत्या की गई थी। जिसका आरोप आलम के साथ रहने वाले दोस्तों पर लगा है। सऊदी सरकार ने जांच पूर्ण होने के बाद शव भेजने का वादा किया था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *