Burnt his wife alive, committed suicide after shooting his father-in-law in hamirpur

हमीरपुर हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हमीरपुर के राठ कस्बे के लीलावती मोहल्ले में शनिवार रात अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने पत्नी को जिंदा जला दिया फिर ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों को मौत के घाट उतारने के बाद खुद को तमंचे से गोली मार आत्महत्या कर ली। इस दौरान बचाने गया प्रधानाध्यापक झुलस गया।

मुस्करा थानाक्षेत्र के पहाड़ी भिटारी गांव निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बड़ा भाई ओमप्रकाश राजपूत उर्फ बरदानी (42) छह माह से परिवार सहित राठ के लीलावती नगर में अपने निर्माणाधीन मकान में रहता था। ओम प्रकाश को पत्नी अनुसुइया (40) के अवैध संबंध होने का शक था। इसको लेकर पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता था। 

ओमप्रकाश ने तीन बार आत्महत्या का प्रयास भी किया था। आठ अक्तूबर को पत्नी ने ओमप्रकाश के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद वह अपने गांव जाकर रहने लगा।

शनिवार रात 2.30 बजे ओम प्रकाश शहर स्थित अपने मकान की दीवार फांद कर अंदर पहुंचा और पत्नी को कमरे में बंद कर दिया। 

ओम प्रकाश ने सिलिंडर खोलकर उसमें आग लगा दी, जिससे पत्नी की जलकर मौत हो गई। इसी दौरान आहट पाकर दूसरे कमरे में लेटा ससुर नंदकिशोर (60) मौके पर पहुंचा। आरोपी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और गले में तमंचे से गोली मार हत्या कर दी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *