rules of Radha Soami Satsang Sabha dayalbagh Agra

राधास्वामी सत्संग सभा के कब्जे पर चला बुलडोजर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश में शासन ने ठेले व खोमचे वालों से तहबाजारी वर्ष 2007 में बंद कर दी थी। मगर, दयालबाग क्षेत्र में ऐसा नहीं है। यहां ठेल वालों से 30 रुपये प्रतिदिन लिए जाते हैं। साथ ही ठेल वाले को साफ-सफाई का ख्याल भी रखना पड़ता है। विक्रेता साथ में झाड़ू और डस्टबिन लेकर आते हैं। रोजाना कर्मचारी भी इन पर नजर रखते हैं।

रोजाना लिए जाते हैं 30 रुपये

दयालबाग नगर पंचायत क्षेत्र में न्यू आगरा थाना रोड से पोइया घाट तक ठेल लगती हैं। अमर उजाला की टीम ने एक विक्रेता से बात की। उसने बताया कि ठेल लगाने वालों से रोजाना 30 रुपये लिए जाते हैं। हर महीने 900 रुपये लगता है। इसके बदले में वो कहीं भी अपनी ठेल लगा सकते हैं। दयालबाग नगर पंचायत के लोग एक पर्ची देकर जाते हैं।

ये भी पढ़ें –  राधास्वामी सभा का अवैध साम्राज्य ध्वस्त: सत्संगियों के खिलाफ उठी आवाज दबा दी गई, इस बार एक न चली

ये भी हैं खास नियम

साथ ही एक नियम भी बनाया गया है। ठेल लगाने के साथ साफ-सफाई का ख्याल भी रखना होगा। इसके लिए रोजाना दुकानदार अपने साथ डस्टबिन के साथ झाड़ू लेकर आते हैं। आसपास सफाई करते हैं। ग्राहकों से भी बोलते हैं कि वो कूड़ा डस्टबिन में ही डालें। रोजाना दयालबाग नगर पंचायत से जुड़े अधिकारी निरीक्षण भी करते हैं। आसपास तकरीबन 100 से अधिक ठेल लगती हैं।

ये भी पढ़ें –  अवैध साम्राज्य ध्वस्त: 113 साल में पहली बार टूटा राधा स्वामी सत्संग सभा का गुरूर, बुलडोजर चलते ही छाया सन्नाटा

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *