रामपुरा,जालौन। रामपुरा थाना पुलिस ने अपराधियों पर लगाम कसते हुए आधा दर्जन उपद्रवियों पर शांति भंग की कार्यवाही कर चालान किया है।
रामपुरा थाना पुलिस ने क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था वहाल रखने हेतु असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने का काम शुरू कर दिया है। इसके तहत क्षेत्र के आधा दर्जन उपद्रवी असामाजिक लोगों पर शांति भंग की कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित न्यायालय में पेश किया है। रामपुरा पुलिस द्वारा शांति भंग की कार्यवाही के अंतर्गत अमर सिंह पुत्र आशाराम निवासी मुहल्ला संकट मोचन रामपुरा उम्र करीब 40 वर्ष , पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार उम्र 32 वर्ष नि0 ग्राम छौना थाना रामपुरा, जसवन्त पुत्र परमेश्वरी दयाल उम्र करीब 44 वर्ष ,नीरज पुत्र जसवन्त उम्र करीब 23 वर्ष, पंकज पुत्र जसवन्त उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण मुहल्ला तलाटोला रामपुरा ,कंचन सिंह पुत्र मगन लाल उम्र करीब 34 वर्ष ग्राम निनावली जागीर थाना रामपुरा को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय माधौगढ पेश किया गया ।
