आईआईटी बीएचयू में प्लेसमेंट के पहले ही दिन 1.67 करोड़ रुपये का पैकेज चला गया। वहीं न्यूनतम पैकेज 47.19 लाख रुपये तक रहा। पहले दिन के पहले स्लॉट में 55 कंपनियों ने 209 ऑफर दिए। वहीं इस साल 125 कंपनियों की ओर से कुल 489 छात्र-छात्राओं को नौकरी मिली। इस दौरान 24 घंटे में 17 छात्र और छात्राओं को एक करोड़ से ज्यादा का ऑफर मिला।
आईआईटी बीएचयू में रविवार की आधी रात 12 बजे से 2025-26 सत्र का कैंपस प्लेसमेंट शुरू हुआ। इस बार प्लेसमेंट सत्र में कुल 1701 टेक्नोसेवियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इनमें बीटेक के 1100 छात्र, एमटेक और आईडीडी इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री के 550 छात्र और 40 पीएचडी छात्र भी शामिल हैं।

प्लेसमेंट प्रक्रिया की पूरी जिम्मेदारी संस्थान के करीब 75 जूनियर छात्रों पर है। कॉल लेटर से लेकर इंटरव्यू दिलाने और कंपनी एचआर से बातचीत कर समय तय करने की व्यवस्था संभालेंगे। वहीं सारा तकनीकी कार्यभार भी इन छात्रों के ही ऊपर होगा। इन्हें ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की स्टूडेंट टीम के प्रमुख समेत कई पद दिए गए हैं।

प्लेसमेंट के पहले चरण में करीब 330 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां बीटेक और एमटेक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का इंटरव्यू लेंगी। हिस्सा लेने वालीं ये कंपनियां कोर इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स और कंसल्टिंग सहित कई क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं।
प्लेसमेंट ड्राइव के पहले चरण का आयोजन 1 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक किया जाएगा। कैंपस इंटरव्यू शुरू होने से पहले ही छात्रों को 280 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) मिल चुके हैं।
