आईपीएल 2026 के लिए अबू धाबी में हुई मिनी नीलामी में अमेठी जिले के होनहार क्रिकेटर प्रशांत वीर ने इतिहास रच दिया। उन्होंने अब तक के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बनने की उपलब्धि हासिल की। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 14.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।

प्रशांत के मां-बाप उनके नाम की घोषणा होते ही खुशी से झूम उठे और उनकी आंखों में बेटे की सफलता के लिए आंसू आ गए। प्रशांत के परिजन आईपीएल 2026 के लिए की जा रही नीलामी को अमेठी में ऑनलाइन पर देख रहे थे।




Trending Videos

IPL 2026: Prashant's parents burst into tears of joy as his name was announced

अपनी खुशी जाहिर करते प्रशांत वीर के माता-पिता।
– फोटो : amar ujala


इस सफलता की खुशी पूरे परिवार में दिखाई दे रही है। उनके छोटे भाई आर्य वीर भी क्रिकेट में आगे बढ़ रहे हैं और वर्तमान समय में कानपुर स्थित कमला क्लब में प्रशिक्षण ले रहे हैं।


IPL 2026: Prashant's parents burst into tears of joy as his name was announced

प्रशांत के परिजनों ने ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया देखी।
– फोटो : amar ujala


आर्य वीर ने बताया कि प्रशांत वीर बचपन से उनके आदर्श रहे हैं। मेहनत और अनुशासन ने उन्हें प्रेरित किया है। बड़ी बहन निकिता तिवारी का विवाह हो चुका है और वह भी भाई की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रही हैं। परिवार इस सफलता को यादगार क्षण मान रहा है।


IPL 2026: Prashant's parents burst into tears of joy as his name was announced

परिजनों ने इस तरह जताई खुशी
– फोटो : amar ujala


गूंजीपुर निवासी क्रिकेटर प्रशांत वीर तिवारी ने आईपीएल 2026 में चयन पाकर जिले को नई पहचान दी है। प्रारंभिक शिक्षा संग्रामपुर स्थित भारद्वाज एकेडमी और केपीएस स्कूल में हुई। पढ़ाई के दौरान क्रिकेट के प्रति रुचि स्पष्ट हो गई थी।


IPL 2026: Prashant's parents burst into tears of joy as his name was announced

नीलामी देखने के लिए पूरा परिवार एकत्र हुआ।
– फोटो : amar ujala


डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में कोच गालिब अंसारी के मार्गदर्शन में उन्होंने अभ्यास शुरू किया। बाद में चयन स्पोर्ट्स हॉस्टल मैनपुरी में हुआ, जहां कक्षा नौ और दस की पढ़ाई पूरी की। इंटरमीडिएट सहारनपुर से उत्तीर्ण की। वह स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया की अंडर-19 टीम में भी खेल चुके हैं।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *