Maa Tujhe Pranaam Amar Ujala innovative campaign is starting from today

मां तुझे प्रणाम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अमर उजाला के अभिनव अभियान ‘मां तुझे प्रणाम’ की शुरुआत 11 अगस्त से ‘एक दीप देश के नाम’ से होगी। कैलाश घाट, सिकंदरा पर 11 अगस्त की शाम 6 बजे यमुना नदी के किनारे दीप जलाने के लिए शहर के लोग आएंगे। यहां कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरि यमुना की धारा में दीप प्रवाहित कर शुरुआत करेंगे।

वहीं 12 अगस्त को सुबह 8 बजे से ऑटो डीलर्स एसोसिएशन, आगरा के सहयोग से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम से वाहन रैली निकाली जाएगी, जो प्रतापपुरा, साईं का तकिया, कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, राजामंडी, हरीपर्वत चौराहा, सूरसदन तिराहे से होते हुए कॉसमॉस माल, संजय प्लेस पर समाप्त होगी।

नाटक ‘जन गण मन का उद्घोष’ का मंचन

‘मां तुझे प्रणाम’ के तहत राष्ट्रगान के महत्व को रेखांकित करने के लिए नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की ओर से 12 अगस्त को सुबह 10 बजे नाटक ‘जन गण मन का उद्घोष’ का मंचन काॅसमाॅस माॅल के मंच पर किया जाएगा। रंगकर्मी अलका सिंह के निर्देशन में आशुतोष द्विवेदी के लिखे नाटक में राष्ट्रगान के महत्व को दर्शाया जाएगा।

ताज के पास सबसे बड़ा तिरंगा रोड शो

‘मां तुझे प्रणाम’ की शृंखला में आगरा विकास मंच और बाल भवन स्कूल संयुक्त रूप से 13 अगस्त को सुबह सबसे बड़े तिरंगे के साथ रोड शो निकालेगा। रविवार को सुबह 8 बजे फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी पॉइंट से लेकर ताजमहल पूर्वी गेट तक एक किमी लंबे तिरंगे के साथ रोड शो निकाला जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तिरंगे को शान से लेकर निकलेंगे।

पीलीकोठी में वीरांगनाओं का सम्मान

वजीरपुरा की ऐतिहासिक पीली कोठी में 14 अगस्त की दोपहर 1:30 बजे से शहीदों की वीर नारियों का सम्मान किया जाएगा। पीली कोठी के कुंवर दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि वीरांगना सम्मान समारोह के जरिए शहर के लोग शहीदों को नमन कर उनके बलिदान को याद करेंगे। इसमें आगरा के साथ आसपास के जिलों की वीर नारियों का सम्मान किया जाएगा।

सजेंगे चौराहे, राष्ट्रगान के लिए रुकने का आह्वान

15 अगस्त को शहर के कई चौराहों को तिरंगे रंग में रंगा जाएगा। वहीं सुबह 10 बजे राष्ट्रगान के लिए 52 सेकंड रुकने का आह्वान भी किया जा रहा है। शहर के प्रमुख चौराहों को सजाने के लिए आगरा विकास मंच के साथ कई संगठन आगे आए हैं। शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड के प्रमुख चौराहों हरीपर्वत और सेंट जोंस काॅलेज चौराहे को आगरा विकास मंच तिरंगे और गुब्बारों से सजाएगा। राजामंडी चौराहे को वॉन व्लैक्स जर्मनी, नामनेर चौराहे को नामनेर बाजार कमेटी, साईं का तकिया को एमएम सेल्स, ढाकरान चौराहे को होटल मोती पैलेस, रुई की मंडी चौराहे को जागरूक नागरिक सद्भाव समिति, यमुना व्यू पॉइंट को आगरा गुड्स कैरियर एसोसिएशन के संरक्षक दीपक शर्मा, सिकंदरा चौराहे को रामलाल आश्रम की ओर से सजाया जाएगा।

सिकंदरा चौराहे तक निकलेगी रैली

आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि 15 अगस्त को रामलाल वृद्धाश्रम कैलाश मंदिर से सिकंदरा चौराहे तक 300 बुजुर्गों के साथ रैली निकाली जाएगी। सभी चौराहे तिरंगे कपड़े या तिरंगे गुब्बारों से सजाए जाएंगे। ‘मां तुझे प्रणाम’ के होर्डिंग चौराहों पर लगेंगे। संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि सभी चौराहों पर स्टेज बनाकर सुबह ठीक 10 बजे झंडारोहण किया जाएगा। इसके तुरंत बाद राष्ट्रगान होगा।

शहीदों के नाम रक्तदान शिविर

संकल्प सेवा संस्था की ओर से स्वाधीनता दिवस पर शहीदों के नाम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। अध्यक्ष बृजेश पंडित के अनुसार 15 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से मां दुर्गा मंदिर, नामनेर में शिविर लगेगा। इसमें रक्तदान कर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

हमारे सहयोगी

समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल, न्यूरो सर्जन डॉ. नरेश शर्मा, डॉ. नीतू चौधरी (एमडी पैथोलॉजी), एफमेक, डॉ. एमपीएस ग्रुप, स्टोनमैन क्राफ्ट्स, बालाजी प्रॉपर्टीज, देव कंस्ट्रक्शन, डीएसएम सोल्स, बलूनी क्लासेज, डॉ. उमेश कुमार गर्ग, शिवालिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, माधव सिरेमिक, जीकेबी ऑप्टिकल, पूरन चंद एलएलपी, जीएम प्रोडक्ट (शोधी हर्रे), सर्वा डेंटल हॉस्पिटल, दिमाग हाॅस्पिटल, जेएम फुटवियर इम्पैक्स व मोशन अकादमी कार्यक्रम के सहयोगी हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *