Recommendation to declare Radhaswami Satsang Sabha a land mafia, 7 days ultimatum given

Agra: दयालबाग पोइयाघाट पर बने अवैध निर्माण के गेट पर सत्संगियों ने सील करके नोटिस लगा दी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा तहसील स्तरीय एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स राधास्वामी सत्संग सभा को भूमाफिया घोषित करने की सिफारिश जिलाधिकारी को भेगी। सार्वजनिक संपत्तियों पर हुए अवैध कब्जों को हटाने के लिए बृहस्पतिवार को तहसील प्रशासन ने सत्संग सभा को नोटिस थमाए। 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है। 7 दिन में सत्संग सभा ने रास्तों पर लगे गेट, दीवार नहीं हटाए तो प्रशासन कार्रवाई करेगा।

जगनपुर व खासपुर में आम रास्तों के अलावा ग्राम सभा के खेल मैदान, खाद के गड्ढे, टेनरी व अन्य सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध कब्जे के विरुद्ध तहसील प्रशासन ने राधास्वामी सत्संग सभा अध्यक्ष गुरु प्रसाद सूद, उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव व अनूप श्रीवास्तव के विरुद्ध थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया था। बृहस्पतिवार को प्रशासन ने सत्संग सभा को नोटिस तामील कराए। सार्वजनिक रास्तों व अन्य संपत्तियों पर हुए कब्जों को हटाने के लिए 7 दिन का समय दिया है। तहसीलदार रजनीश वाजपेयी ने बताया कि सत्संग सभा पदाधिकारियों के विरुद्ध तहसील स्तरीय एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बैठक में भूमाफिया के रूप में चिह्नित करने के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा। भूमाफिया घोषित करने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स से सिफारिश की जाएगी।

ये भी पढ़ें –  मैनपुरी: सांप ने काट लिया और चार साल के बच्चे को पता भी न चला, चुपचाप सो गया पिता के पास; फिर आगे ये हुआ

लोकसभा, विधानसभा में उठेगा मामला

राष्ट्रीय लोक दल प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर, दिलीप सिंह आदि के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को खासपुर पहुंचा। जहां बैठक में निर्णय हुआ है कि रालोद की तरफ से इस मामले को लोकसभा व विधानसभा में उठाया जाएगा। प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह का कहना है कि राधास्वामी सत्संग सभा का कृत्य अवैध है। ग्रामीणों के साथ एकजुट होकर इस लड़ाई को लोकदल लड़ने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें –  घरवाली की करतूत: पति को अस्पताल में छोड़ा, इलाज का पैसा लेकर फरार हुई पत्नी और ससुरालीजन

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *