Radhaswami Satsang Sabha gets stay announcement of land mafia may be postponed

राधास्वामी सत्संग सभा के कब्जे पर चला बुलडोजर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में जिला स्तरीय एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स की बैठक तीसरी बार टल सकती है। 30 सितंबर को बैठक प्रस्तावित है। लेकिन, राधास्वामी सत्संग सभा को 5 अक्तूबर तक स्टे मिला है। बैठक में राधास्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष गुरु प्रसाद सूद, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव और अनूप श्रीवास्तव को भूमाफिया घोषित करने की सिफारिश तहसील स्तर से की गई है।

पहले 23 सितंबर को डीएम की अध्यक्षता में बैठक होनी थी। फिर 26 सितंबर के लिए टाला गया। अब 30 सितंबर को बैठक प्रस्तावित है। दयालबाग में सार्वजनिक रास्तों पर कब्जे का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के कारण 30 सितंबर को होने वाली बैठक भी टलने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें – अवैध साम्राज्य ध्वस्त:  30 रुपये में ठेल लगाओ…, साथ में झाड़ू भी लाओ; कुछ ऐसे हैं सत्संगियों के नियम

10 हजार किसानों की होगी महापंचायत

राधास्वामी सत्संग सभा के खिलाफ खासपुर में 10 हजार किसानों की महापंचायत होगी। किसान नेता भूरी सिंह, दिलीप सिंह, श्याम सिंह और सौरभ चौधरी ने बताया कि गांव-गांव संपर्क अभियान महापंचायत को सफल बनाने के लिए शुरू किया गया है।

ये भी पढ़ें – सत्संगियों का अवैध साम्राज्य: ब्रिटिश काल में शुरू हुआ था विवाद, इस तरह बढ़ती गई जमीन की भूख

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *