अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर लगाया गया 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो गया है। इससे अमेरिका का भारतीय निर्यात पर लगाया गया कुल टैरिफ 50 फीसदी हो गया। अमेरिका के इस कदम से आगरा के फुटवियर उद्योग पर बुरा असर पड़ने की आशंका है, क्योंकि कई कारखाने बिक्री के लिए पूरी तरह से अमेरिकी बाजार पर निर्भर हैं.
निर्यातकों का कहना है कि कई ऑर्डर पहले ही रोक दिए गए हैं, इस वजह से आगे मिलने वाले ऑर्डर पर खतरा मंडरा रहा है. आगरा के जूता उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि वह पहले से ही मंदी से जूझ रहा था, और अब नए टैरिफ से आगरा में कई जूता कारखानों के अस्तित्व पर ही खतरा मंडरा रहा है.
जूता फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को डर है कि इस स्थिति के कारण बड़े पैमाने पर छंटनी हो सकती है, जिससे उनकी आजीविका को खतरा हो सकता है।ट्रंप के टैरिफ का आगरा के जूता उद्योग पर सबसे ज़्यादा असर पड़ने की आशंका है, क्योंकि वैश्विक चमड़ा निर्यात में इसकी हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है. अकेले वित्त वर्ष 2024-25 में भारत से अमेरिका को निर्यात किए गए जूतों का कारोबार तकरीबन 50 करोड़ डॉलर का था.