
आगरा कैंट स्टेशन पहुंचे रेलमंत्री: यात्रियों से की बातचीत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार की देर शाम कैंट रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे। यहां वह पांच मिनट से अधिक समय तक रुके। उन्होंने यात्रियों बात करके से रेलवे द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। बच्ची के सिर पर हाथ फेरते हुए उसका नाम भी पूछा।
ग्वालियर से नई दिल्ली तक विंडो ट्रेलिंग के दौरान शाम करीब 6:30 बजे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2-3 पर आए। स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार करने वाले यात्रियों से बातचीत की। पूछा कि प्रतीक्षालय में व्यवस्थाएं कैसी हैं ? साफ-सफाई बेहतर है कि नहीं ? कामकाजी लोगों से पूछा कि क्या आप रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं ?
यह भी पढ़ेंः- UP News: स्कूल गई सातवीं की छात्रा का खेत पर इस हाल में मिला शव, कपड़े थे अस्त-व्यस्त; देखकर चीख पड़े परिजन
इसके बाद चंद कदम चलने के बाद बच्ची के सिर पर हाथ फेरा और पूछा क्या नाम है। पास में खड़ी युवती से सुविधाओं के बारे में पूछने के बाद वह रवाना हो गए। इनके साथ जीएम सतीश कुमार भी मौजूद रहे। पांच मिनट के बाद रेलमंत्री स्पेशल ट्रेन से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि करीब पांच मिनट तक रेलमंत्री ने यात्रियों से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी ली।