young man climbed on water tank in Agra tehsil Threatened to kill himself police were shocked to see action

पानी की टंकी पर चढ़ा युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा की सदर तहसील में बनी पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया। उसने टंकी की रेलिंग से फंदा बना लिया। इसके बाद जान देने कि कहने लगा। युवक को देखकर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। दमकल को भी बुला लिया गया है। युवक रेलिंग से फंदा बनाकर बैठ गया। इस वजह से पुलिस भी सीढ़ियों से ऊपर नहीं पहुंच सकी। युवक की इस हरकत ने पुलिस के होश उड़ा दिए। 

बताया गया है कि युवक जितेंद्र है। वो बरौली अहीर ब्लॉक का रहने वाला है। कुछ दिन पहले उसके मकान को तहसील की टीम ने तोड़ दिया था। वह कार्रवाई के लिए भटक रहा था। तहसीलदार के कार्यालय में गुहार लगा रहा था। आरोप लगाया कि पूरे गांव में उसका ही मकान तोड़ दिया गया। सुनवाई नहीं होने पर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस युवक को नीचे उतारने के प्रयास में लगी है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *