उत्तर प्रदेश के आगरा में महाराजा अग्रसेन जयंती पर कमला नगर में जिस घर के सामने से महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा निकली, फूलों की वर्षा होती रही। शनिवार शाम को अग्रवाल संगठन ने बल्केश्वर आईटीआई से शोभायात्रा निकाली, जो चांदनी चौक कमला नगर के सी ब्लॉक तक पहुंची। भव्य आतिशबाजी से पूरा शोभायात्रा मार्ग जगमगाता रहा।
शोभायात्रा का शुभारंभ उप्र लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और जितेंद्र अग्रवाल ने किया। सबसे आगे भगवान गणेश की सवारी रही। देव स्वरूपों की लाइव झांकियों में भगवान शिव, नौदुर्गा, नाग कन्याओं,खाटू श्यामजी, राधाकृष्ण की झांकियां निकली। हाइ़्रड्रोलिक रथ पर सवार महाराजा अग्रसेन बने अशोक मित्तल और रानी माधवी आशा मित्तल निकले।
18 राजकुमारों की झांकियां महाराजा अग्रसेन की झांकी के साथ निकली। मार्ग में 40 से अधिक स्थानों पर फूलों से भव्य स्वागत किया गया। वाराणसी से आए पांच ब्राह्मणों ने महाराजा अग्रसेन की महाआरती की। समापन पर सी ब्लॉक में बने मंच पर महाराजा अग्रसेन सम्मान से स्व. राजेश गोयल के परिजन और राम मोहन गर्ग को सम्मानित किया गया।
इस दौरान अध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल, महामंत्री राम जिंदल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, कंचन बंसल, अनिल अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, राकेश जैन, राजेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, आकाश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।