आगरा में सामाजिक न्याय और अधिकारिता पर राष्ट्रीय चिंतन शिविर का जेपी होटल में हुआ शुभारंभ। केंद्रीय मंत्री राम दास आठावले ने किया दीप प्रज्वलन। देशभर में सामाजिक शिक्षा, स्वावलंबन और न्याय की योजनाओं पर होगी दो दिन होगी चर्चा। 36 राज्यों के 215 मंत्री व उच्च अधिकारी करेंगे चिंतन।