Thieves became active in Agra Rs 29 lakh stolen from two houses

चोरी की तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा शहर के दहतोरा और सरला बाग में चोरों ने महिला सिपाही और अधिवक्ता के घर को निशाना बनाया। 29 लाख रुपये के जेवरात और नकदी चोरी करके ले गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश में लगी है।

पहली घटना दहतोरा स्थित ज्योति नगर में सिपाही प्रियंका के घर में हुई। प्रियंका लखनऊ में तैनात हैं। वह 23 अगस्त को ड्यूटी पर गईं थीं। पति गांव चले गए। घर में ताला लगा हुआ था। देखरेख के लिए उनके रिश्तेदार घर आ जाते थे। 24 सितंबर को चोरी का पता चला। चोरों ने घर के पिछले हिस्से पर सीढ़ी लगाकर प्रवेश किया। अलमारी के लॉकर को तोड़कर तकरीबन 10 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, नकदी चोरी कर ले गए। सिपाही ड्यूटी में होने के कारण आगरा नहीं आ सकीं। उन्होंने शुक्रवार को थाना सिकंदरा में तहरीर दी।

दूसरी घटना दयालबाग के सरला बाग में हुई। अधिवक्ता मोहन सिंह वर्मा बृहस्पतिवार को परिवार सहित दिल्ली गए थे। घर पर ताला लगा गए। काॅलोनी के गार्ड को घर की चाबी दे गए थे। उसे देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी थी। रात में गार्ड घर देखने गए। तभी दरवाजा खुला देखा। इस पर उसने मोहन सिंह को सूचना दी। इस पर परिवार के लोग आ गए।

उन्होंने बताया कि चोर घर से 1 लाख रुपये और 18 लाख के जेवरात चोरी करके ले गए। आशंका जताई कि घटना के पीछे किसी जानकार का हाथ है। कमरे का दरवाजा जंगले में हाथ डालकर खोला गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों के बारे में सुराग तलाशे जा रहे हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *