आगरा में पुलिस परीक्षा के दूसरे शनिवार को परीक्षार्थी आगरा कॉलेज में परीक्षा थी। उनके अभिभावक अपने वाहनों के साथ गेट पर खड़े हुए थे। परीक्षार्थियों के केंद्र से बाहर आते ही एमजी रोड रोड पर जाम लग गया। थोड़ी ही देर में वाहनों की लंबी लाइन लग गई। केंद्र पर तनाव पुलिसकर्मी वाहनों को रोक रोक निकल रहे थे। इसके बावजूद भी लोगों को 5 मिनट की दूरी तय करने में 25 से 30 मिनट का समय लगा।